शरद पवार का सवाल- राम मंदिर की तरह मस्जिद बनाने के लिए ट्रस्ट क्यों नहीं?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि सरकार को अयोध्या में मस्जिद के लिए धन उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने कहा, 'भाजपा लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांट रही है. अगर सरकार मंदिर के लिए ट्रस्ट बना सकती है तो एक अन्य ट्रस्ट बनाकर मस्जिद के लिए भी धन क्यों नहीं दे सकती.'


शरद पवार बुधवार को लखनऊ रविंद्रालय में अपनी पार्टी के राज्य सम्मेलन में भाग लेने आए थे. उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश के बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है. एनसीपी अध्यक्ष ने कहा देश का नेतृत्व जिनके हाथों में है, उन्होंने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया, जबकि 70% से लेकर 80% तक सारा कार्यभार कृषि उत्पादन पर आधारित है.


उन्होंने कहा, 'सरकार ने युवाओं के लिए एक मासिक राशि की घोषणा की है, लेकिन इसमें संदेह है कि उन तक पैसा पहुंच पाएगा या नहीं. समय की मांग युवाओं को काम का अधिकार देने की है.'


पवार ने कहा कि अवसरों की कमी के वजह से ऐसा है. युवा आजीविका के लिए मुंबई जैसे शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य व देश में बदलाव लाने का आह्वान किया