धन्यवाद प्रस्ताव पर CM योगी का जवाब अहंकार की पराकाष्ठा: कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को विधानसभा में दिये गये धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये जवाब को झूठ का पुलिन्दा, अहंकार की पराकाष्ठा और तथ्यहीन करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आरक्षण पर विपक्ष द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब देते हुए यह कहना कि हमने अपने कार्यकाल में मार्च 2017 के बाद दो लाख पचास हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं और उसमें आरक्षण के नियम का पूरी तरह पालन किया है, पूरी तरह असत्य और गुमराह करने वाला है. क्योंकि सरकारी विभाग की नौकरियों के बकायदा विज्ञापन आते हैं, परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, परिणाम घोषित होते हैं और इतनी संख्या में सरकारी नौकरियां दिये जाने का साक्ष्य ना तो सरकार के पास है और ना ही किसी संस्था के पास. यह जवाब यूपी विधानसभा, विपक्ष और बेरोजगार युवाओं का अपमान है.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था पर कहा है कि कोई परिन्दा पर नहीं मार सकता, अपराध पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन यहां आए दिन बलात्कार, लूट, हत्या जैसी जघन्य घटनाएं घट रही है, प्रदेश सरकार इन पर नियंत्रण कर पाने में पूरी तरह अक्षम रही है.


उन्होंने आगे कहा कि उन्नाव में बलात्कार की हुई तीन घटनाओं पर तो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा था. इसी प्रकार शाहजहांपुर की घटना, अयोध्या, कानपुर, कानपुर देहात, गोण्डा की घटना, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर की घटना सहित प्रदेश के लगभग हर जनपद में बलात्कार की घटनाएं समाचारपत्रों की सुर्खियां बन रही हैं.