कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं. अब रोजगार के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. हालांकि बाद में प्रियंका ने अपना ट्वीट डिलीट भी कर लिया.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है, 'सरकार का काम होता है कि नौकरियां दें लेकिन यूपी सरकार हर साल बेरोजगारों को बढ़ाने का काम कर रही है. मंत्री जी ने विधानसभा में जवाब देकर कहा है कि पिछले 2 साल में 12.5 लाख पंजीकृत बेरोजगार बढ़ गए. अब बीजेपी वालों के नकली दावों को देखिए और उनकी हकीकत देखिए. युवा बहुत परेशान है.' हालांकि बाद में प्रियंका गांधी ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया.